हरदोई: प्रधान को हिरासत में लेना पुलिस को पड़ा महंगा, किसान यूनियन ने कोतवाली घेरी

हरदोई। पुलिस को पेड़ कटान के मामले में प्रधान को हिरासत में लेना मंहगा पड़ गया। इससे गुस्साई दशहरी किसान यूनियन ने कोतवाली को घेर लिया।काफी देर तक नारेबाज़ी होती रही। उसके बाद वहां पहुंचें सीओ हरियावां परशुराम सिंह को बताया गया पुलिस की सांठ-गांठ से कटान हुआ था। इस पर सीओ ने एसपी राजेश …

हरदोई। पुलिस को पेड़ कटान के मामले में प्रधान को हिरासत में लेना मंहगा पड़ गया। इससे गुस्साई दशहरी किसान यूनियन ने कोतवाली को घेर लिया।काफी देर तक नारेबाज़ी होती रही। उसके बाद वहां पहुंचें सीओ हरियावां परशुराम सिंह को बताया गया पुलिस की सांठ-गांठ से कटान हुआ था। इस पर सीओ ने एसपी राजेश द्विवेदी को मामले से वाकिफ कराया। एसपी के आदेश पर दो कांस्टेबिलो को लाइन हाज़िर करते हुए हिरासत में लिए गए प्रधान को रिहा किया गया।

दरअसल मामला कुछ ऐसा था, अहिरोरी ब्लाक के संदाना गांव में दो दिन पहले कटान हुआ था। भुड़हरिया गांव के तारानाथ ने प्रधान सुरेश चंद्र वर्मा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इस तहरीर पर पुलिस ने प्रधान सुरेश चंद्र वर्मा को हिरासत में ले लिया। इसका पता होते ही दशहरी किसान यूनियन में उबाल आ गया। बुधवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने बेनीगंज कोतवाली को घेर लिया।

किसानों का कहना था कि पुलिस की सांठ-गांठ से ही कटान हुआ था। लेकिन मोहरा प्रधान को बनाया जा रहा है। किसानों ने कोतवाली के बाहर काफी देर हंगामा करते हुए ज़ोरदार नारेबाज़ी की। गुस्साए किसान एसएचओ के तबादले की मांग पर अड़ गए। इसी बीच वहां पहुंचें सीओ हरियावां परशुराम सिंह ने जब किसानों से बात की,तो सारी हकीकत समझते उन्हें देर नहीं लगी।

कांस्टेबिल राजेन्द्र कुमार व पुष्पेन्द्र कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें वहां जाने के लिए पहले ही मना किया गया था। चूंकि मामला ग्राम समाज की ज़मीन का था, ऐसे में वहां प्रधान जोकि मुखिया होता है या वन विभाग को कार्रवाई करनी थी। सीओ श्री सिंह ने सारे मामले से एसपी राजेश द्विवेदी को वाकिफ कराया। एसपी के आदेश पर दोनों कांस्टेबिलों को लाइन हाज़िर करते हुए प्रधान को हिरासत से रिहा करने का फरमान जारी किया गया।तब कहीं जाकर किसानों का गुस्सा कुछ ठंडा पड़ा।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: सन हॉस्पिटल में घुस कर अज्ञात लोगों ने मालिक को पीटा