बरेली: गणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ आगाज, शिव मंदिर में तीन दिन विराजेंगे गणपति

बरेली: गणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ आगाज, शिव मंदिर में तीन दिन विराजेंगे गणपति

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। प्राचीन शिव मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम के साथ शुरू हो गया। तीन दिन गणपति मंदिर में विराजेंगे। विघ्नहर्ता भगवान गणेश का उत्सव धूमधाम के साथ बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो गया। सीबीगंज के रामपुर रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान गणेश की भव्य दरबार लगाया गया …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। प्राचीन शिव मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम के साथ शुरू हो गया। तीन दिन गणपति मंदिर में विराजेंगे। विघ्नहर्ता भगवान गणेश का उत्सव धूमधाम के साथ बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो गया। सीबीगंज के रामपुर रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान गणेश की भव्य दरबार लगाया गया है।

बुधवार को नगर में भगवान गणेश भ्रमण पर निकले इसके बाद उन्हें मंदिर में स्थापित कर दिया गया। स्थापना के समय मेयर उमेश गौतम मौजूद रहे, उन्होंने पंडाल में पहुंचकर पूजा अर्चना की। कमेटी के पदाधिकारी अनुज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश तीन दिन मंदिर में विराजेंगे। बुधवार को शाम में आरती होगी।

गुरुवार को भी अर्धरात्रि जागरण प्रसाद वितरण होगा। शुक्रवार को महाआरती के बाद विसर्जन यात्रा शुरू होगी। इस दौरान अनुज गुप्ता, ज्ञान प्रकाश लोधी,हरीश गुप्ता, अमन गुप्ता विनीत गुप्ता,राहुल गुप्ता, रचित गुप्ता, विशाल मौर्य,आदर्श अंकुर सक्सेना,राजू गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,आकाश आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अवैध स्वीमिंग पूलों पर कार्रवाई की तैयारी, चार को नोटिस जारी