देहरादून: UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में 30वीं गिरफ्तारी, गोवा से पकड़ा गया नकल माफिया

देहरादून, अमृत विचार। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में 30वीं गिरफ्तारी हुई है। उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए नकल माफिया को एसटीएफ पूछताछ के लिए देहरादून लेकर आई है। पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ की एक …
देहरादून, अमृत विचार। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में 30वीं गिरफ्तारी हुई है। उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए नकल माफिया को एसटीएफ पूछताछ के लिए देहरादून लेकर आई है। पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने इस आरोपी को पकड़ा है।
पकडे़ गए आरोपी का नाम फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी है जो कि प्लॉट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ को नॉर्थ का रहने वाला है। अब तक हुई पुछताछ में पता चला है कि आरोपी लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी पहुंचा और यहां शशिकांत को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया और इसके बाद वह धामपुर पहुंचा जहां उसका संपर्क केंद्रपाल से हुआ।
फिलहाल एक के बाद एक आरोपी पकड़े जाने से परिक्षार्थियों में इस बात को लेकर खुशी है कि एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है लेकिन नाराजगी भी है कि मेहनतकश युवाओं की मेहनत का हक इन माफियाओं के आगे घुटने टेक देती है। इधर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से अपील की है कि वे परिक्षाओं को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाए रखने के लिए कड़ी व्यवस्था कर रहे हैं और किसी भी योग्य उम्मीदवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।