बरेली: चाइनीज मांझे से कटी चील की गर्दन, सीएमओ ने कराया इलाज

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में दोपहर करीब 2 बजे अचानक परिसर में आसमान से घायल अवस्था में आकर चील गिरी। कर्मचारी दौड़कर देखा तो उसके पेट पर चाइनीज मांझा लिपटा हुआ था और उसके शरीर से खून भी निकल रहा था। इस पर कर्मचारी ने फौरन सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह को इसकी सूचना दी …
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में दोपहर करीब 2 बजे अचानक परिसर में आसमान से घायल अवस्था में आकर चील गिरी। कर्मचारी दौड़कर देखा तो उसके पेट पर चाइनीज मांझा लिपटा हुआ था और उसके शरीर से खून भी निकल रहा था।
इस पर कर्मचारी ने फौरन सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह को इसकी सूचना दी जिस पर सीएमओ और झोलाछाप नियंत्रण सेल प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह तुरंत अपने कार्यालय से उठकर बाहर आए और चील के शरीर से मांझा हटाया। उन्होंने डॉ. सौरभ सिंह से कहा कि तुरंत इसे इलाज के लिए भिजवाओ। जिस पर डॉ. सौरभ सिंह ने चील को इलाज के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर 11 घंटे तक देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, यात्री बेहाल