दवा व्यापारी प्रकरण में जिलाधिकारी से मिले पदाधिकारी

दवा व्यापारी प्रकरण में जिलाधिकारी से मिले पदाधिकारी

अमृत विचार, बरेली। दवा व्यापारी की दुकान का शटर बंद कराकर घंटों तक पूछताछ करने के मामले में सोमवार को रिटेल केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएम से मिले। पदाधिकारियों ने पूरे मामले से डीएम को अवगत कराते हुए कार्रवाई को अनुचित बताया। डीएम ने मामले को दिखवाने की बात कही है। शहर के करेली …

अमृत विचार, बरेली। दवा व्यापारी की दुकान का शटर बंद कराकर घंटों तक पूछताछ करने के मामले में सोमवार को रिटेल केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएम से मिले। पदाधिकारियों ने पूरे मामले से डीएम को अवगत कराते हुए कार्रवाई को अनुचित बताया। डीएम ने मामले को दिखवाने की बात कही है।

शहर के करेली निवासी अब्दुल मुस्तफा का नूर इंडिया मेडिकल स्टोर है। मंगलवार की रात 9 बजे वह दुकान पर बैठे थे, इसी बीच एक गाड़ी में सवार होकर तीन लोग पहुंचे। दुकान का शटर बंद कर दवा व्यापारी से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गाड़ी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर रामपुर गार्डन ले जाकर छोड़ दिया था। व्यापारी को ले जाने वाले लोग एनसीबी की टीम के सदस्य थे। वह एक शिकायत पर गैर कानूनी दवाओं के बेचने के शक में वे लोग लखनऊ से बरेली आए थे।

जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी। इस कार्रवाई को बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जायज नहीं ठहरा रहे हैं। इसी को लेकर वह सोमवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर डीएम से मिलकर पदाधिकारियों ने पूरी बात बताई। लोगों ने कह कि इस तरह की कार्रवाई सही नहीं है।

इस पर डीएम ने कहा कि कोई शिकायत मिली होगी, तभी टीम गई होगी। बेवजह नहीं गई होगी। फिलहाल उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही है। अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव का कहना है कि एसोसिएशन ने डीएम से मिलकर अपनी बात रखी है। मामले में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा जा रहा है। एसएसपी से भी शिकायत कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संजय नगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मची अफरा-तफरी, कई जगह हुआ विरोध