Bahraich News : सरकारी जमीन पर हो गया था कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
बहराइच, अमृत विचार। जिले के बाबागंज में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं दुकान और मकान का निर्माण भी शुरू कर दिया था। इसकी शिकायत मिलने पर बुधवार को एसडीएम पुलिस टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।
दरअसल, नानपारा तहसील के कस्बा बाबागंज स्थित सरकारी जमीन गाटा संख्या 576 पर कई दिनों से कुछ लोग कब्जा करने में जुटे हुये थे, इस दौरान धड़ल्ले से अवैध निर्माण भी जारी था। जिन लोगों पर कब्जे का आरोप लगा है उनमें अकील अहमद उर्फ नन्हे पुत्र रहीम बक्स व शत्रोहन पुत्र ओरिलाल निवासी वीरपुर का नाम सामने आया है।
इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की। उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय ने बताया कि चकमार्ग की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था। जिसे बुलडोजर से गिरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : चयन के सात साल बाद उम्मीदवार को मिली न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति