चंद सेकेंड में जमींदोज Twin Tower, सोशल मीडिया शुरू हुआ Memes Shower

चंद सेकेंड में जमींदोज Twin Tower, सोशल मीडिया शुरू हुआ Memes Shower

नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर 93A में रविवार के दिन सुपरटेक ट्विन टावर को जमींदोज कर दिया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस बहुमंजिला इमारत के चंद सेकेंड में धवस्त होने के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इसी बीच ट्विन टावर के धूल में मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के …

नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर 93A में रविवार के दिन सुपरटेक ट्विन टावर को जमींदोज कर दिया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस बहुमंजिला इमारत के चंद सेकेंड में धवस्त होने के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इसी बीच ट्विन टावर के धूल में मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके कारण देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। जिसमें कई यूजर्स आधुनिक इंजीनियरिंग के प्रदर्शन से लेकर टावर के धूल में मिलने को लेकर मीम्स बनाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बने रहे फनी मीम्स
सोशल मीडिया यूजर्स ट्विन टावर के गिरने का वीडियो शेयर कर रहे हैं और मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं। यूजर्स फिल्म पीके के आमिर खान समेत कई एक्टर्स के मीम्स वाले वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद क्रिएटिव यूजर्स की फौज ने सुपरहिट फिल्मों और वेबसीरीज के डायलॉग के साथ जोड़ने के अलावा ट्विन टावर को गिराए जाने की तुलना फिल्मों के सीन से की है।

https://twitter.com/sachya2002/status/1563815898640969728

https://twitter.com/Lil_Boies45/status/1563815373233061888

बता दें कि मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस इमारत को गिराए जाने के आदेश दे दिए थे। इस इमारत को बनने में जहां कई सालों का समय लगा। वहीं इसे गिराए जाने में महज 10 से 12 सेकंड ही लगे। इमारत को गिराए जाने के लिए उसमें तकरीबन 9 हजार से ज्यादा छेद कर 3,500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी।

ये भी पढ़ें- सोते समय महिला के ऊपर चढ़ गया खतरनाक कोबरा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह