अयोध्या: नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, अब सीएससी पर मिलेंगे ई-स्टाम्प

अयोध्या: नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, अब सीएससी पर मिलेंगे ई-स्टाम्प

अयोध्या। लोगों को भागदौड़ से बचाने के लिए गांवों के जन सेवा केंद्रों पर ही ई-स्टांप बिक्री की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत पहले चरण में जिले में के 11 ब्लाकों के 2-2 जनसेवा केंद्रों में यानि कुल 24 को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत जमीन खरीदना, बेचना हो या किसी …

अयोध्या। लोगों को भागदौड़ से बचाने के लिए गांवों के जन सेवा केंद्रों पर ही ई-स्टांप बिक्री की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत पहले चरण में जिले में के 11 ब्लाकों के 2-2 जनसेवा केंद्रों में यानि कुल 24 को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके तहत जमीन खरीदना, बेचना हो या किसी सरकारी-गैर सरकारी कार्य में लगाने के लिए स्टांप गांव के जन सेवा केंद्र से ही मिल जाएगा। पहले चरण में हर ब्लाक में दो-दो जन सेवा केंद्रों को ई-स्टाम्प बेचने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी सफलता के बाद गांव की हर सीएससी पर यह सुविधा दी जाएगी। इससे लोगों को उप निबंधन कार्यालय पर ई-स्टाम्प के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अब तक यह व्यवस्था है कि जमीन की खरीद फरोख्त या अन्य कार्य के लिए स्टांप केवल उप निबंधन कार्यालय, तहसील व कोर्ट परिसर से मिलता है। भीड़ अधिक होने पर लोगों को स्टांप लेने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। अब इस व्यवस्था के बाद लोगों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने जिला प्रबंधक सीएससी को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया इसके लिए पहल चरण में हर ब्लाक से दो-दो जन सेवा केंद्र संचालकों का विवरण मुख्य कार्यालय भेज दिया गया है।

पहले दिया जायेगा संचालकों को प्रशिक्षण

चयनित होने के बाद ई स्टाम्प बेचने को लेकर जन सेवा केंद्र संचालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ही ई-स्टांप बेचनें का लाइसेंस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-UP Election 2022 : मुरादाबाद मंडल में 66.31 फीसदी हुआ मतदान

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार