डॉ. सतीश पूनियां ने लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए दस लाख रुपए की स्वीकृति दी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में पशुओं में लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपए की स्वीकृति दी है। डॉ. पूनियां ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत आमेर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम हेेरिटेज जयपुर के तहत …
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में पशुओं में लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपए की स्वीकृति दी है। डॉ. पूनियां ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत आमेर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम हेेरिटेज जयपुर के तहत आने वाले वार्ड संख्या एक से चार, पंचायत समिति जालसू एवं आमेर में लंपी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के प्रभावी उपचार, टीकाकरण, रोग, संक्रमण की प्रभावी रोकथाम, वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिए राज. सीएमआरएफ लंपी स्किन डिजीज मिटिगेशन फंड अकाउंट में दस लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। उल्लेखनीय है कि गत दो अगस्त को डा पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश में गोवंश में फैल रही लंपी नामक संक्रामक बीमारी की प्रभावी रोकथाम के संबंध में भी पत्र लिखकर हालात से अवगत कराया था।
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में एमसीडी-डीडीए की भूमिका की भी हो जांच- कांग्रेस