कानपुर: बाबा आनंदेश्वर के दरबार में भाजपाइयों में जुबानी जंग, सांसद को बीच में रोकना पड़ा भाषण

कानपुर। शहर में शंकर भगवान का सिद्ध मन्दिर कहा जाने वाला परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर के दरबार में भाजपा नेताओं के बीच देर तक जुबानी जंग होती रही। परमट कॉरिडोर का शिलान्यास करने गए सांसद सत्यदेव पचौरी को बीच में भाषण रोकना पड़ा। महापौर प्रमिला पांडेय पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया गया। हालांकि …
कानपुर। शहर में शंकर भगवान का सिद्ध मन्दिर कहा जाने वाला परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर के दरबार में भाजपा नेताओं के बीच देर तक जुबानी जंग होती रही। परमट कॉरिडोर का शिलान्यास करने गए सांसद सत्यदेव पचौरी को बीच में भाषण रोकना पड़ा। महापौर प्रमिला पांडेय पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया गया। हालांकि वह सफाई देती रही।
शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों के मुताबिक हुआ यूं कि बाबा आनंदेश्वर का महिमामंडन करते हुए सांसद पचौरी ने कहा कि बाबा के दरबार में मनोकामना पूरी हो जाती हैं। उन्होंने मंचासीन आर्यनगर के पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का नाम लेते हुए कहा कि ये अगर रोज दर्शन को आते तो ये सफल (2022 का एमएलए का चुनाव सुरेश सपा के अमिताभ से हार गए थे) होते। इस पर सुरेश बोल पड़े, में आता तो हूं। आपसे किसने कहा कि नहीं आता हूं।
इस पर पचौरी ने महापौर का नाम ले लिया। भरी सभा में उन्होंने तेज आवाज में कहा कि आप महापौर से हमे लड़वाना चाहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फिर वह महापौर प्रमिला पांडेय की तरफ मुखातिब हुए तो उनसे भी तल्ख अंदाज़ में बातें हुई। होहल्ला देखकर सांसद सत्यदेव पचौरी को अपना भाषण रोकना पड़ा। इस पूरे दृश्य का वीडियो वायरल भी हो गया। शहर के राजनीतिक क्षेत्रों इस घटना की खासी चर्चा रही।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : काशी विश्वनाथ की तरह बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर, सांसद सत्यदेव पचौरी कल करेंगे शिलान्यास