रायबरेली : चार महीने से कोटेदार हजम कर रहा था गरीबों का राशन , जांच में हुई पुष्टि

रायबरेली, अमृत विचार। गरीबों को शासन से मिलने वाला राशन चार महीने से कोटेदार हजम कर रहा था। मामले की पोल बुधवार को तब खुली , जब ग्रामीणों द्वारा तहसील में बवाल करने के बाद जांच टीम गांव पहुंची । अब कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मामला ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सवैया …
रायबरेली, अमृत विचार। गरीबों को शासन से मिलने वाला राशन चार महीने से कोटेदार हजम कर रहा था। मामले की पोल बुधवार को तब खुली , जब ग्रामीणों द्वारा तहसील में बवाल करने के बाद जांच टीम गांव पहुंची । अब कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
मामला ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सवैया राजे का है। मंगलवार को गांव के निर्मला देवी, उमा देवी, आशा, सुनीता, रेखा, अनीता, सीमा देवी, बृजलाल, संतोष कुमार, महेश कुमार, सोहन लाल, देशराज, रामप्यारे, बुधराम, पंचांग, गया प्रसाद, राम अधार, तेजभान समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम कक्ष के सामने हंगामा करके गांव के कोटेदार पर चार महीने से किसी भी लाभार्थी को राशन न देने और सबसे जबरन अंगूठा लगाने के आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम आशीष मिश्र ने एक टीम गठित करके जांच का आदेश दिए थे। बुधवार को जब टीम गांव पहुंची तो सभी जांच अधिकारियों के होश उड़ गए। कोटेदार ने चार महीने से गरीबों का राशन दिया ही नहीं। टीम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए है। पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव जाकर आरोपितों के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसमें आरोप सही पाए गए हैं। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। एसडीएम ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की जांच में ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया है। उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलते ही कोटेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।