मेरठ: केंद्रीय मंत्री अजय टेनी के बयान पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कही यह बात

मेरठ: केंद्रीय मंत्री अजय टेनी के बयान पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कही यह बात

मेरठ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बयान पर मंगलवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने चुटकी लेते हुए कहा कि उसका लड़का एक साल से जेल में है, उस आदमी को गुस्सा तो आएगा ही। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भाकियू नेता राकेश टिकैत …

मेरठ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बयान पर मंगलवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। राकेश टिकैत ने चुटकी लेते हुए कहा कि उसका लड़का एक साल से जेल में है, उस आदमी को गुस्सा तो आएगा ही। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भाकियू नेता राकेश टिकैत पर अमर्यादित टिप्पणी की।

इस पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके बयानों के कारण लखीमपुर में इतना बड़ा कांड हुआ। इन्हीं बयानों के कारण आशीष मिश्रा जेल में है। अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर कांड में 120बी का मुल्जिम है। तीन दिन तक 50 हजार किसानों ने लखीमपुर खीरी में डेरा डाले रखा। किसान शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले लोग है। अजय टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़े कराते हैं और अपने घर का भी नुकसान करते हैं।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला

मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ऐसी बयानबाजी अक्षम्य है। उन्होंने अजय टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर शाहिद आलम, जयवीर, संजय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: ‘राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी…सड़क पर कुत्ते भौंकते रहते हैं’