रामपुर : शहर में निकला अलम का जुलूस, अंजुमनो ने किया मातम

रामपुर,अमृत विचार। शहर के मोहल्ला कटकुइयां स्थित इमामबाड़ा जानी मियां से अलम मुबारक का जुलूस निकला। जोकि, परंपरागत मार्गो से होता हुआ मस्जिद मुकाबिर उल मोमनीन पहुंचा। जुलूस से पहले मौलाना अली मोहम्मद नकवी ने मजलिस को खिताब किया। अलम के जुलूस में स्थानीय अंजुमनो नोहाख्वानी की। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा …
रामपुर,अमृत विचार। शहर के मोहल्ला कटकुइयां स्थित इमामबाड़ा जानी मियां से अलम मुबारक का जुलूस निकला। जोकि, परंपरागत मार्गो से होता हुआ मस्जिद मुकाबिर उल मोमनीन पहुंचा। जुलूस से पहले मौलाना अली मोहम्मद नकवी ने मजलिस को खिताब किया। अलम के जुलूस में स्थानीय अंजुमनो नोहाख्वानी की।
मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन समेत उनके 72 साथियों को यजीद की फौज ने शहीद कर दिया। कर्बला के मैदान में सिर्फ बीमार इमाम जैनुलआबेदीन बचे थे। 10 मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीद की फौज ने हजरत इमाम हुसैन के खेमों में आग लगा दी। बीमार इमाम हजरत जैनुलआबेदीन को उनकी फुफी जैनब एक खेमे से दूसरे खेमे में ले जातीं लेकिन, सभी खेमों को आग लग गई।
बीमार इमाम हजरत जैनुलआबेदीन, बच्चे और बीबियां खुले आसमान के नीचे बैठे थे। यह सुनकर अजादार जारो-कतार रोने लगे इसके बाद अलम का जुलूस बरामद हुआ। जुलूस में अंजुमन कयामे अजा, अंजुमन परचमे अब्बास, अंजुमन गुलामाने हुसैनी और अंजुमन सिपाहे हुसैनी ने नोहाख्वानी की। जुलूस मस्जिद मुकाबिर उल मोमेनीन पहुंचा। जुलूस में असलम महमूद, इफ्तेखार महमूद, राहिल, शोबी, इरफान जैदी, कामिल नकवी, कमल रिजवी, हनी जैदी समेत काफी तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे। मस्जिद मुकाबिर उल मोमेनीन में रात आठ बजे दिल्ली से आए मौलाना बाकर जैदी ने मजलिस को खिताब किया।
ये भी पढ़ें:-रामपुर : एक ही रात में तीन घरों में सेंध लगाकर नकदी समेत चार लाख की चोरी, ग्रामीणों में दहशत