बरेली-लखनऊ उड़ान फिर टली, अब वेबसाइट पर 1 सितंबर से टिकट बुकिंग

बरेली, अमृत विचार।-लखनऊ उड़ान का बरेली व आसपास के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन एलांइस एयर की ओर से उड़ान के कागजात पूरे नहीं होने की वजह से फ्लाइट शुरू होने का इंतजार और बढ़ गया है। उड़ान शुरू होने की संभावित तीन तारीखें टल चुकी हैं। पहले 6 अगस्त से उड़ान …
बरेली, अमृत विचार।-लखनऊ उड़ान का बरेली व आसपास के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन एलांइस एयर की ओर से उड़ान के कागजात पूरे नहीं होने की वजह से फ्लाइट शुरू होने का इंतजार और बढ़ गया है। उड़ान शुरू होने की संभावित तीन तारीखें टल चुकी हैं। पहले 6 अगस्त से उड़ान होनी थी। इसका शेड्यूल भी जारी हुआ पर उड़ान टल गई। इसके बाद 9 संभावित तारीख लगी।
यहां तक वेबसाइट पर टिकट बुकिंग भी दिखनी शुरू हो गई थी लेकिन लोगों को फिर निराशा मिली। कई दिनों से एलाइंस एयर की ओर से 23 अगस्त को उड़ान शुरू होने के संकेत दिए जा रहे थे। कई दिनों से टिकट बुकिंग भी शो हो रही थी लेकिन सोमवार को उड़ान होने के संबंध में एयरपोर्ट कोई कार्यक्रम नहीं पहुंचा।
एलाइंस एयर के एयरपोर्ट पर तैनात स्टेशन मैनेजर ने भी उड़ान शुरू होने के संबंध में अनभिज्ञता जताई। उनका कहना था कि 23 से उड़ान शुरू नहीं है। कब से होगी, इस बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इधर एलाइंस एयर की वेबसाइट पर अब 1 सितंबर से बरेली-लखनऊ फ्लाइट के टिकट की बुकिंग दिखा रहा है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उस दिन उड़ान शुरू हो सकती है।
48 सीटर एटीआर-42 से शुरू होगी उड़ान
बरेली-लखनऊ रूट पर एलाइंस एयर का 48 सीटर एटीआर-42 उड़ान भरेगा। पहले इस उड़ान के लिए मंजूरी नहीं मिली थी। इस वजह से उड़ान प्रभावित होने की बात सामने आई थी। बाद में इसे मंजूरी मिली। यह एटीआर कुल्लू एयरपोर्ट से उड़ान भी भर रहा है।
1988 रुपये है टिकट, लखनऊ से बरेली आना महंगा
एलाइंस एयर की वेबसाइट पर बरेली से टिकट 1988 रुपये प्रति यात्री दिखा रहा है तो लखनऊ से बरेली के लिए 2109 रुपये प्रति यात्री का टिकट दिखा रहा है। लखनऊ से बरेली आना 121 रुपये महंगा है। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होनी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 22 पर रिपोर्ट दर्ज