बरेली: शिक्षकों का बायोमेट्रिक हाजिरी से ही अब तैयार होगा वेतन, आदेश जारी

बरेली: शिक्षकों का बायोमेट्रिक हाजिरी से ही अब तैयार होगा वेतन, आदेश जारी

बरेली, अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसी आधार पर उनका वेतन बिल बनेगा। इस बाबत शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. सरिता तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है। इस व्यवस्था को लागू करने की मंशा यह है कि शिक्षक …

बरेली, अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसी आधार पर उनका वेतन बिल बनेगा। इस बाबत शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. सरिता तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है। इस व्यवस्था को लागू करने की मंशा यह है कि शिक्षक विद्यालय समय से पहुंचे। हालांकि विद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया कई माह पूर्व से शुरू है, लेकिन बायोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर ही वेतन बिल तैयार करने का आदेश 18 अगस्त को जारी हुआ है।

व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश
शिक्षा निदेशक की ओर से डीआईओएस को भेजे गए पत्र के मुताबिक इस व्यवस्था को तत्काल लागू किया जाए। पत्र में कहा गया है कि संस्था प्रधान द्वारा अनिवार्य रूप से शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों के वेतन बिल के साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रस्तुत की जाए। किसी विद्यालय की बायोमेट्रिक मशीन खराब होने पर प्रधानाचार्य को इसकी सूचना तत्काल डीआईओएस को देनी होगी। डीआईओएस व्हाट्सएप कॉल व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों की उपस्थिति सत्यापित करेंगे।

शिक्षा निदेशक के आदेश से सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। साथ ही बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही हाजिरी लगाने के लिए कहा गया है। इस कार्य में शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर शिक्षकों पर वेतन संबंधी कार्रवाई की जाएगीसोमारू प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: मेरी हत्या करना चाहते हैं मेरे पिता के हत्यारे… बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और निवर्तमान विधायक के खिलाफ की पोस्ट, फिर हटाई