सीबीआई-ईडी के छापों से ‘आप’ सरकार गिराने का प्रयास- मुख्यमंत्री केजरीवाल

सीबीआई-ईडी के छापों से ‘आप’ सरकार गिराने का प्रयास- मुख्यमंत्री केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ताजा दावे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि इसका मतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे उनकी सरकार को गिराने का प्रयास थे लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में “ऑपरेशन कमल’’ विफल साबित हुआ। इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया …

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ताजा दावे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि इसका मतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे उनकी सरकार को गिराने का प्रयास थे लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में “ऑपरेशन कमल’’ विफल साबित हुआ। इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है – ‘आप’ छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा को मेरा जवाब है – मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा।

मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं। जो करना है कर लो।’’ सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘‘इसका मतलब सीबीआई-ईडी छापे का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये छापे केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए मारे गए।’’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, “ऑपरेशन लोटस (कमल) दिल्ली में विफल रहा।

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के इस्तीफे को लेकर सिंधिया बोले,‘‘अंदरूनी तौर पर जर्जर हो चुकी है कांग्रेस’’

ताजा समाचार

संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
Agniveer Scheme: अग्निवीर अभ्यर्थियों से जबरन हो रही थी वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार 
UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम
 UP Board Result 2025: अयोध्या के अनूप और कशफ ने बनायीं टॉप 10 में जगह, इंटरमीडिएट के एक भी student को नहीं मिला स्थान 
UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे