Asia Cup 2022 : फैंस ने शाहिद अफरीदी से पूछे विराट कोहली के भविष्य पर सवाल, मिले ये जवाब

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के आखिर में (Asia Cup 2022) पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही पिछले कुछ समय से कोहली अब तक इंटरनेशनल फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में कोहली के …
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के आखिर में (Asia Cup 2022) पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही पिछले कुछ समय से कोहली अब तक इंटरनेशनल फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में कोहली के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसी क्रम में फैंस ने कोहली के भविष्य को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी से सवाल कर दिए। इन सवालों के जवाब अफरीदी ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में दिए।
It’s in his own hands.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 21, 2022
दरअसल, शाहिद आफरीदी ने रविवार (21 अगस्त) को ट्विटर पर लाइव थे। इसी दौरान एक फैन ने आफरीदी से पूछा कि आप कोहली के भविष्य को लेकर क्या कहेंगे? इस पर आफरीदी ने इंग्लिश में सिर्फ पांच शब्दों में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा- It’s in his own hands (यह उनके खुद के हाथ में है)। वहीं दूसरे फैन ने पाइंट उठाया कि विराट को शतक बनाए 1000 से ज्यादा दिन हो गए तो अफरीदी ने कहा, ‘बड़े प्लेयर के बारे में मुश्किल वक्त में ही पता चलता है।
Virat Kholi Didn't get a century from 1000+ Days. What's your views on it?#AskLala @SAfridiOfficial ?
— Huzaifa Butt (@HuzaifaAfridian) August 21, 2022
लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट
लंबे वक्त से विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्हें शतक लगाए भी 1000 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर वह टीम में शामिल थे। लेकिन टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में वह एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था। विराट कोहली अब यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप से मैदान में वापसी करेंगे। वह 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आएंगे।