WI vs NZ ODI Series : चार फिफ्टी के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज पर किया कब्जा

ब्रिजटाउन (बारबाडोस)। न्यूजीलैंड ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मायर्स (105) के शतक तथा कप्तान निकोलस पूरण (91) और शाई होप (51) के अर्धशतकों की मदद से …
ब्रिजटाउन (बारबाडोस)। न्यूजीलैंड ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मायर्स (105) के शतक तथा कप्तान निकोलस पूरण (91) और शाई होप (51) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 301 रन बनाये।
Devon Conway departs for 56 and New Zealand fall to 129/3 at the halfway mark of their run chase. Can they haul in West Indies' total of 301/8?
Watch #WIvNZ LIVE and free on https://t.co/DbiCFIxGPF (in select regions) ?
Scorecard: https://t.co/v49IH3xfAU pic.twitter.com/ihf7QRjtkm
— ICC (@ICC) August 22, 2022
न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की। टॉम लैथम ने 69 रन बनाए और डेरिल मिशेल के साथ चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। मिशेल ने 63 रन बनाए। इससे पहले मार्टिन गुप्टिल (57) और डेवोन कॉनवे (56) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की थी।
"We set a target of getting to that 40-over mark where we needed a run a ball"
Stand-in captain Tom Latham was the Player of the Match as New Zealand chased down 302 for a 2-1 ODI series win over West Indies #WIvNZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 22, 2022
आखिर में जिम्मी नीशाम ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के जड़े। इससे पहले मायर्स ने होप के साथ पहले विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की जबकि पूरण ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए। वेस्टइंडीज ने आखिरी क्षणों में हालांकि तेजी से विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें : BWF World Championships 2022 : बी साई प्रणीत चीनी ताइपे के शटलर से हारकर हुए बाहर, अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी जीते