अयोध्या: खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में घर में चलता मिला स्कूल, अब रद्द होगी मान्यता

अयोध्या: खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में घर में चलता मिला स्कूल, अब रद्द होगी मान्यता

बीकापुर/अयोध्या। मान्यता स्थल के बजाय घर पर विद्यालय संचालन करने की शिकायत का मामला खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सही पाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय की मान्यता रद्द करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। मामला बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के …

बीकापुर/अयोध्या। मान्यता स्थल के बजाय घर पर विद्यालय संचालन करने की शिकायत का मामला खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सही पाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय की मान्यता रद्द करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। मामला बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के बैती कला में कक्षा 1 से 5 तक संचालित प्राथमिक विद्यालय एकता एकेडमी का है।

खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के बैंती कला में एकता एकेडमी मान्यता प्राप्त विद्यालय को मूल स्थान से अन्यत्र संचालन किए जाने संबंधी जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर शिकायतकर्ता कुमार सिंह द्वारा की गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता समाप्त करने संबंधी जांच रिपोर्ट का पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गया है। रिपोर्ट में कहा गया है विद्यालय का संचालन अपने मूल स्थान से हटकर अन्यत्र घर पर कई कमरों में किया जा रहा है।

जानकारी करने पर विद्यालय संचालक द्वारा बताया गया मूल भवन पर छत पड़ने के कारण विद्यालय का संचालन स्थान पर बंद किया गया है तथा यहां कुछ दिनों के लिए अस्थाई संचालन किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद एक माह बाद मूल स्थान पर पुनः विद्यालय का संचालन कराया जाएगा। मान्यता वाले मूल स्थान पर निरीक्षण करने पर पता चला कि अभी छत नहीं पड़ी है और अन्य कार्य भी अधूरे हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बारिश में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निष्प्रयोज्य भवन गिरा