बरेली: आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

बरेली: आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जनतनगर क्षेत्र के एक गांव में आम के पेड़ के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ मिला है जिसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना इज्जतनगर …

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जनतनगर क्षेत्र के एक गांव में आम के पेड़ के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ मिला है जिसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना इज्जतनगर के गांव नत्थू रमपुरा का रहने वाला 35 वर्षीय डालचंद पुत्र बाबूराम के रिश्तेदार ने बताया कि शनिवार की देर रात घर से खाना खाकर घूमने की बात कह कर गया था। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

रविवार की सुबह गांव के लोग टहलने के लिए निकले तो गांव के ही एक शख्स ने शव को प्लास्टिक की रस्सी के सहारे आम के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ देखा। घटना से वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते तमाम लोग इकट्ठे हो गए फिर इसकी जानकारी गांव के लोगों ने परिजनों को दी।

परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी अनीता का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पांच बेटियां हैं, खेतीबाड़ी कर अपने घर का गुजर-बसर करता था। पुलिस और परिजन मौत की वजह संदिग्ध मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक्शन मोड में RTO, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 84 लाइसेंस किए निलंबित