बाराबंकी : भ्रष्टाचार पर वार, एक आरक्षी बर्खास्त, सब इंस्पेक्टर व मुख्य आरक्षी निलंबित

बाराबंकी : भ्रष्टाचार पर वार, एक आरक्षी बर्खास्त, सब इंस्पेक्टर व मुख्य आरक्षी निलंबित

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को भ्रष्टाचार पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के तेवर काफी सख्त रहे। उन्होंने एक आरक्षी को बर्खास्त कर दिया। एक सब इंस्पेक्टर व मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार के ही आरोप में फरार चल रहे लेखपाल की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि …

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को भ्रष्टाचार पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के तेवर काफी सख्त रहे। उन्होंने एक आरक्षी को बर्खास्त कर दिया। एक सब इंस्पेक्टर व मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार के ही आरोप में फरार चल रहे लेखपाल की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार यादव पर पुलिस लाइन में नियुक्ति के दौरान सतरिख थाना क्षेत्र में लोगों को बलात्कार एवं शोषण में फंसाए जाने की धमकी देकर पैसे वसूल करने व शोषण किए जाने का आरोप था। जिस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी से करायी गयी। जांचोपरान्त कतिपय आरोपों की पुष्टि होने पर आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार यादव को बर्खास्त कर दिया गया।

होना बताया कि इसी तरह थाना असन्द्रा पर नियुक्त उप निरीक्षक तेज बहादुर व मुख्य आरक्षी सरवर खां के विरुद्ध थाना असन्द्रा क्षेत्र में सागौन की लकड़ी कटवाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी से करायी गयी। आरोपों की पुष्टि होने पर उप निरीक्षक तेज बहादुर व मुख्य आरक्षी सरवर खां को निलम्बित कर दिया गया।

फरार लेखपाल पर दस हजार रूपए का इनाम घोषित
सतरिख थाना क्षेत्र के निवासी लेखपाल साकेत रावत पुत्र भगवती प्रसाद निवासी लखैचा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा फतेहपुर कोतवाली में दर्ज है। जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। संबंधित लेखपाल की सूचना देने वाले को ₹10000 का इनाम दिए जाने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।

यह भी पढ़ें –जौनपुर: एक डॉक्टर, 19 सिपाहियों समेत 26 लोग डेंगू के चलते हुये बीमार

ताजा समाचार

Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी