मुरादाबाद : फूड प्वाइजनिंग से महिला की मौत, तीन बच्चों की हालत गंभीर

मुरादाबाद : फूड प्वाइजनिंग से महिला की मौत, तीन बच्चों की हालत गंभीर

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियों वाली गली में शुक्रवार रात मीट और बासी दाल खाने से महिला और उसके बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें महिला ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियों वाली गली में शुक्रवार रात मीट और बासी दाल खाने से महिला और उसके बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें महिला ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लापरवाही

  • बासी दाल और मीट खाने के बाद बिगड़ी थी हालत
  • जिला अस्पताल में चल रहा तीनों बच्चों का उपचार

कस्बा पाकबड़ा के मोहल्ला कुरैशियों वाली गली निवासी इदरीश मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी मुशर्रत जहां (50), चार बेटे और चार बेटियां हैं। इदरीश ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर मीट बना था। बासी दाल भी रखी हुई थी। जिसमें पूरे परिवार ने मीट खाया था। वहीं कुछ लोगों ने मीट के साथ दाल भी खाई थी। जिसमें रात करीब 9 बजे पत्नी मुशर्रत की तबीयत बिगड़ी। इसके कुछ देर बाद दो बेटियों जेबा व अदीबा और बेटे शाने आलम की हालत बिगड़ने लगी। जिसमें उसने प्राइवेट चिकित्सक से दवा लाकर पत्नी और बच्चों को दे दी। लेकिन परिवार की हालत में सुधार नही आया।

वहीं अगले दिन शनिवार सुबह मुशर्रत जहां की हालत और खराब हो गई। जिसमें उसने दोपहर करीब डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग की घटना प्रतीत हो रही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

फाॅरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर लिए नमूने
महिला की मौत और बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएचओ ने फाॅरेंसिक टीम को भी बुला लिया। टीम ने इदरीश के घर से कुछ दवाएं, मीट और बासी दाल के सैंपल इकठ्ठे कर जांच शुररू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसीएमओ और एसडीएम ने निजी अस्पताल में मारा छापा, अवैध रूप से संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील