संभल : दिव्यांग दंपत्ति काट रहा अधिकारियों के चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई

संभल : दिव्यांग दंपत्ति काट रहा अधिकारियों के चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई

चन्दौसी/संभल,अमृत विचार।  शहर के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी एक दिव्यांग दंपत्ति ने एक किलो वाट के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। जो अभी तक नहीं हो सका है, उल्टे लाइनमैन दंपत्ति के घर से कनेक्शन करने के नाम पर एक हजार रुपया ले आया। दंपत्ति तहसील दिवस में कई बार शिकायत दर्ज करा …

चन्दौसी/संभल,अमृत विचार।  शहर के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी एक दिव्यांग दंपत्ति ने एक किलो वाट के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। जो अभी तक नहीं हो सका है, उल्टे लाइनमैन दंपत्ति के घर से कनेक्शन करने के नाम पर एक हजार रुपया ले आया। दंपत्ति तहसील दिवस में कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अधिकारी सुनकर भी अनसुना कर रहे हैं।

मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी महिला सर्वेश के अनुसार वह तथा उसका पति बिंटू दिव्यांग है। मोहल्ले मे उसका कच्चा दादलाई मकान है। बिजली न होने से परेशानी हो रही थी। आठ अगस्त के लिए एक किलोवाट के बिजली कनेक्शन को आनलाइन आवेदन किया था।

कनेक्शन की भनक लगते ही लाइनमैन दिव्यांग दंपत्ति के घर पहुंचा और कनेक्शन कराये जाने के नाम पर एक हजार रुपये ऐंठ लाया। लेकिन कनेक्शन आज तक नहीं हुआ है। वह कई बार बिजली विभाग भी गई थी पति के साथ, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दो बार संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की थी लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यह कहकर उसकी शिकायत खारिज करा देते है कि इसकी समस्या का समाधान हो चुका है। शनिवार को भी उसके साथ यही हुआ।

उसने बताया कि दिव्यांग होने के कारण आने जाने में परेशानी होती है। घर पर और कोई नहीं है इसीलिए दोनों छोटे बच्चों को भी साथ लाना पड़ता है। लेकिन कोई सुनवाई न हीं हो रही है। जबकि जेई दुर्गेश यादव का कहना है कि पहले से इनके घर पर कनेक्शन था, बकाया चली आ रही थी। बकाया जमा न होने से कनेक्शन काट दिया गया है। इसलिए तकनीकी कारणों से दूसरा कनेक्शन नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-संभल : करंट लगने से किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम