फिराक जयंती पर 28 अगस्त को बनवारपार में जुटेंगी कई बड़ी हस्तियां : डॉ. यादव

फिराक जयंती पर 28 अगस्त को बनवारपार में जुटेंगी कई बड़ी हस्तियां : डॉ. यादव

गोरखपुर, अमृत विचार। उर्दू के प्रख्यात शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की 28 अगस्त को उनके गांव बनवारपार में उनकी जयंती मनाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुक्तिपथ के संस्थापक, चिल्लूपार के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री …

गोरखपुर, अमृत विचार। उर्दू के प्रख्यात शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की 28 अगस्त को उनके गांव बनवारपार में उनकी जयंती मनाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुक्तिपथ के संस्थापक, चिल्लूपार के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री राजेश त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ कवि आचार्य रामअधार व्याकुल को फिराक अवार्ड वर्ष 2022 के उपलक्ष्य में 51000 (इक्यावन हजार रुपये) के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं दास्तान -ए- फिराक के लेखक मुर्तजा हुसैन रहमानी को फिराक अवार्ड वर्ष 2022 के क्रम में 11000 (ग्यारह हजार रुपये) का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक, सुलह अधिकारी तहसील गोला एवं फिराक साहब सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डा. छोटे लाल यादव ने देते हुए बताया कि हर साल फिराक की जयंती पर बनवारपार में साहित्य और शायरी से जुड़े विभूतियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष 28 अगस्त 2022 को वरिष्ठ कवि आचार्य रामअधार व्याकुल एवं दास्तान -ए- फिराक के लेखक एवं पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिराक जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त नागरिकों तथा फिराक प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें –बस में महिलाओं को घूरा या सीटी बजाई तो हो जाएंगे गिरफ्तार, जानें कानून में नया बदलाव

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर