उत्तराखंड में अग्निपथ भर्ती योजना: कुमाऊं के छह जिलों में कब-कब होगी अग्निवीरों की भर्ती, देखें लिस्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए परीक्षा की घड़ी शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड के कोटद्वार और रानीखेत में अग्निवीरों की परीक्षा शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि पूरे प्रदेश में 108906 युवाओं ने अग्निपथ योजना में पंजीकरण कराया है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए परीक्षा की घड़ी शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड के कोटद्वार और रानीखेत में अग्निवीरों की परीक्षा शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि पूरे प्रदेश में 108906 युवाओं ने अग्निपथ योजना में पंजीकरण कराया है। कुमांऊ क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंहनगर जिलों के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त से रानीखेत में जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए पांच से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में होगी।
देखें कुमाऊं मंडल में जिलेवार कब-कब होगी अग्निवीरों की भर्ती:
20 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (ट्रेडमैन पद के लिए)
21 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए)
22 अगस्त: बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
23 अगस्त: नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
24 अगस्त : नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
25 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, सल्ट तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
26 अगस्त : अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमगड़ा व अल्मोड़ा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
27 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्यालदे व भनोली तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
28 अगस्त: रिजर्व/ब्रेक
29 अगस्त: उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुर, जसपुर व किच्छा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
30 अगस्त: उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारंगंज व खटीमा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
31 अगस्त: रिजर्व