सीतापुर में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

सीतापुर में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

सीतापुर। सीतापुर में शुक्रवार रात 1.12 बजे भूकम्प आया। भूकम्प के झटके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों में दहशत देखने को मिली। एक दूसरे का हाल जानने के लिए सुबह तक फोन की घण्टियां बजती रहीं। शुक्रवार आधी रात के बाद जन्माष्टमी मना रहे लोगों …

सीतापुर। सीतापुर में शुक्रवार रात 1.12 बजे भूकम्प आया। भूकम्प के झटके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों में दहशत देखने को मिली। एक दूसरे का हाल जानने के लिए सुबह तक फोन की घण्टियां बजती रहीं।

शुक्रवार आधी रात के बाद जन्माष्टमी मना रहे लोगों को अचानक खिड़की-दरवाजे और सामान हिलते नजर आए, पल भर में भूकम्प का अहसास होते ही तमाम से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रात 1.12 बजे आए भूकम्प के झटके की खबर कुछ ही देर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गई।

एक दूसरे का हाल जानने के लिए रात में ही फोन की घण्टियां बजीं। ये क्रम शनिवार सुबह तक जारी रहा। जिले भर में भूकम्प के आए झटके से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकम्प विज्ञान ने इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी है।

सात माह पूर्व भी आया था भूकम्प

भूकम्प के झटके सात महीने पहले भी लखनऊ और उससे जुड़े जिले सीतापुर में महसूस किये जा चुके हैं। उस समय यानि इसी वर्ष छह जनवरी की रात करीब 12 बजे आए झटके ने भी लोगों की घण्टों नींद उड़ा दी थीं।

पढ़ें-असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास