सीतापुर में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग
सीतापुर। सीतापुर में शुक्रवार रात 1.12 बजे भूकम्प आया। भूकम्प के झटके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों में दहशत देखने को मिली। एक दूसरे का हाल जानने के लिए सुबह तक फोन की घण्टियां बजती रहीं। शुक्रवार आधी रात के बाद जन्माष्टमी मना रहे लोगों …
सीतापुर। सीतापुर में शुक्रवार रात 1.12 बजे भूकम्प आया। भूकम्प के झटके से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों में दहशत देखने को मिली। एक दूसरे का हाल जानने के लिए सुबह तक फोन की घण्टियां बजती रहीं।
शुक्रवार आधी रात के बाद जन्माष्टमी मना रहे लोगों को अचानक खिड़की-दरवाजे और सामान हिलते नजर आए, पल भर में भूकम्प का अहसास होते ही तमाम से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रात 1.12 बजे आए भूकम्प के झटके की खबर कुछ ही देर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गई।
एक दूसरे का हाल जानने के लिए रात में ही फोन की घण्टियां बजीं। ये क्रम शनिवार सुबह तक जारी रहा। जिले भर में भूकम्प के आए झटके से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकम्प विज्ञान ने इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी है।
सात माह पूर्व भी आया था भूकम्प
भूकम्प के झटके सात महीने पहले भी लखनऊ और उससे जुड़े जिले सीतापुर में महसूस किये जा चुके हैं। उस समय यानि इसी वर्ष छह जनवरी की रात करीब 12 बजे आए झटके ने भी लोगों की घण्टों नींद उड़ा दी थीं।