बरेली: सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना देने पहुंचे किसानों को पुलिस ने रोका, सभी को ले गए पुलिस लाइन
बरेली, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा को लेकर सरकार ने अभी तक मुख्य आरोपी अजय मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को पद से बर्खास्त नहीं किया गया है। जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आवाहन पर प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में किसान सेठ …
बरेली, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा को लेकर सरकार ने अभी तक मुख्य आरोपी अजय मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को पद से बर्खास्त नहीं किया गया है। जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आवाहन पर प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में किसान सेठ दामोदर पार्क में धरना देने जा रहे थे। जिसके बाद सीओ श्वेता कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह ने बताया भारतीय किसान यूनियन आज प्रदेश भर में 75 घंटे के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है। यह धरना प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है अभी तक तिकुनिया कांड के दोषी अजय मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया है।
इसके साथ ही वह लोग महंगाई के मुद्दे को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। खेत में लगने वाली दवाइयों की कीमत में भारी इजाफा आ गया है। सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम है। जिस कारण सभी परेशान हैं। पुलिस उन लोगों को जबरन पुलिस लाइन लेकर आई है जबकि उनका कार्यक्रम सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में था।
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि किसान बगैर परमिशन के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरने पर आए थे। जिस कारण उनको पुलिस लाइन ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली : दलित छात्र की हत्या को लेकर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन