बरेली : दलित छात्र की हत्या को लेकर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

बरेली : दलित छात्र की हत्या को लेकर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

बरेली,अमृत विचार।  20 जुलाई को राजस्थान के जालौर जिले के सायना थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरी कक्षा में पढ़ रहे 09 वर्षीय दलित छात्र इन्द्र मेघवाल को प्यास लगने पर सवर्ण शिक्षक छैल सिंह के मटके से पानी पीने के कारण बेरहमी से पीटे जाने पर उसकी 13 अगस्त …

बरेली,अमृत विचार।  20 जुलाई को राजस्थान के जालौर जिले के सायना थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरी कक्षा में पढ़ रहे 09 वर्षीय दलित छात्र इन्द्र मेघवाल को प्यास लगने पर सवर्ण शिक्षक छैल सिंह के मटके से पानी पीने के कारण बेरहमी से पीटे जाने पर उसकी 13 अगस्त को मौत हो गई। आजादी के 75 साल बाद इस तरह की घटना होना निंदनीय और शर्मनाक है। जिसको लेकर शुक्रवार को ऑल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया आज भी लगातार दलित समाज का शोषण किया जा रहा है। कभी हमारे दूल्हे को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता है, कभी मूछ रखने पर मार दिया जाता है और कभी दलित छात्र को मटके से पानी पीने पर मार दिया जाता है। आखिर यह सब कब तक चलता रहेगा ?

बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने इस ऊंच-नीच, छुआछूत व भेदभाव पूर्ण व्यवहार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। साथ ही हमें संवैधानिक अधिकार दिये, लेकिन आज भी इस तरह की सामाजिक उत्पीड़न की घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां  हम राष्ट्रीय एकता की बात करते हैं, क्या इसी तरह राष्ट्रीय एकता पैदा होगी? इस अवसर पर मृतक के परिजनों को पचास लाख की सहायता राशि दी जानें की मांग के साथ परिजन को सरकारी नौकरी समेत अन्य मांगे की गई।

ये भी पढ़ें- रेली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी दिखी महंगाई, फूल, मेवा और फलों के रेट हाई