लखनऊ: सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत…जानें कैसे हुआ हादसा

लखनऊ: सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत…जानें कैसे हुआ हादसा

लखनऊ/बाराबंकी । भानमऊ चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जहां ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय एक होमगार्ड की सड़क दुर्घटना मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि …

लखनऊ/बाराबंकी । भानमऊ चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जहां ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय एक होमगार्ड की सड़क दुर्घटना मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मृतक बीबीडी थानाक्षेत्र के इंदिरानहर के पास तैनात किया गया था

बता दें कि बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ निवासी चंद्रकुमार सिहं होमगार्ड के पद तैनात थे। गुरूवार को ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी तैनाती इंदिरानहर पर थी। बता दें कि भानमऊ चौराहे के पास हुआ था। प्रत्यशदर्शियों की मानें तो चौराहे के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था।

जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस होमगार्ड को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक परिजनों ने थानों में तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सड़क के गड्डे से अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, एक की मौत एक घायल

ताजा समाचार