रुद्रपुर: केबल संचालक ने लगाया संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने भगवानपुर निवासी व्यक्ति पर उसकी संपत्ति पर अवैघ कब्जा किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने भगवानपुर निवासी व्यक्ति पर उसकी संपत्ति पर अवैघ कब्जा किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में गोल मार्केट रुद्रपुर निवासी केबिल संचालक राजेश चावला ने कहा भगवानपुर निवासी राजेश दुबे ने कुछ समय पहले से उसकी संपत्ति पर अवैध कब्जा किया है। ्जिर
सका विरोध करने पर राजेश दूबे उसे जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है पिछले कुछ दिनों राजेश उसकी और उसके भाई की हत्या करने की साजिश भी रच रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी से अपनी व भाई की जान का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।