लखनऊ : निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाला तुलसियानी बिल्डर का संचालक गिरफ्तार

लखनऊ : निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाला तुलसियानी बिल्डर का संचालक गिरफ्तार

लखनऊ । निवेशकों को सुनहरे सपने दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अजय तुलसियानी को क्राइम टीम ने मंगलवार को महानगर से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने साझा की है। बता दें कि जालसाज एक रियल एस्टेट कंपनी चलाता है। जिसके जरिए वह निवेशकों को कम …

लखनऊ । निवेशकों को सुनहरे सपने दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अजय तुलसियानी को क्राइम टीम ने मंगलवार को महानगर से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने साझा की है।

बता दें कि जालसाज एक रियल एस्टेट कंपनी चलाता है। जिसके जरिए वह निवेशकों को कम दर में फ्लैट देने का आश्वसन देकर करोड़ों की ठगी कर चुका हैं। जालसाज के खिलाफ विभूतिखंड कोतवाली में दर्जन भर से भी ज्यादा धोखाधड़ी के मुकदमें निवेशकों ने दर्ज कराए हैं।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पूर्वी प्रार्ची सिंह ने बताया कि अजय तुलसियानी के खिलाफ कानपुरनगर निवासी मनीष धवन ने मुकदमा दर्ज कराया था। मनीष धवन जिम संचालक हैं।

बता दें कि जालसाज ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित शहीद पथ के पास प्लासियो इम्पीरियल के नाम से अपार्टमेंट बनाए जाने का दावा किया था। इसके बाद अजय व उसके साथियों ने निवेशकों को अपना शिकार बनाने के लिए लुभावनी स्कीम बनाई थी। साल 2014 में मनीष ने स्कीम के तहत 37 लाख रूपये जमा किए थे।

इसके बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिला। पूछताछ करने पर उन्हें धमकाया जाने लगा। ठगे जाने पर मनीष धवन ने अजय तुलसियानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तरह अजय तुलसियानी ने गोल्फ व्यू प्रोजेक्ट शुरू कर वाराणसी निवासी लल्ला राम मौर्या से पांच करोड़ रुपये हड़पे हैं। हालांकि, क्राइम ब्रांच करोड़ों के ठग से पूछताछ करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद : नौकरी का झांसा देकर 200 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे आए पुलिस की गिफ्तार में

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर