Saif Ali Khan Birthday: सैफ अली खान सेलिब्रेट कर रहे हैं अपना 52वां जन्मदिन, फिल्म ‘परम्परा’ से रखा था बॉलीवुड में कदम
मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में छोटे नवाब के नाम से मशहूर अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे। वहीं सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की …
मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में छोटे नवाब के नाम से मशहूर अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे। वहीं सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। सैफ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के एक एडवरटाइजिंग फर्म के साथ कुछ दिनों तक काम किया। इसके बाद एक पारिवारिक मित्र की सलाह पर सैफ ने कपड़ों के ब्रांड ‘ग्वालियर सूटिंग्स’ के लिए कुछ विज्ञापनों में भी काम किया।
‘ये दिल्लगी’ दर्शकों को आई काफी पसंद
सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म ‘परम्परा’ से की। इसके बाद सैफ ने पहला नशा, पहचान, आशिक आवारा जैसी फिल्मों में अभिनय किया। साल 1994 में उनके द्वारा अभिनीत फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह फिल्म हिट रही। इसके बाद तो सैफ की झोली में एक के बाद एक फिल्में आती गईं। अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत जल्द ही सैफ बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शामिल हो गये। उनकी गिनती आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती है।
उम्र में 12 साल बड़ी अभिनेत्री से की शादी
सैफ का व्यक्तिगत जीवन भी एक फ़िल्मी स्टोरी की तरह ही है। सैफ को अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही अपने से उम्र में 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से प्यार हो गया। दोनों की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। अमृता सैफ से बड़ी थीं और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री थीं, वहीं सैफ स्ट्रगलर थे।
ऐसे में जब सैफ ने अमृता से अपने प्यार का इजहार किया तो अमृता के लिए शादी का फैसला लेना कठिन था। दोनों ने 1992 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली, लेकिन शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया। सैफ और अमृता के दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में अपने से 10 साल छोटी अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी की। सैफीना के नाम से मशहूर इस जोड़ी के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं।
मिल चुका है पद्मश्री पुरस्कार
सैफ ने बॉलीवुड में मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी, कच्चे धागे, दिल चाहता हैं, हम-तुम, ओमकारा जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है। सैफ को छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित छह फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया जा चुका है। इसके अलावा साल 2010 में सैफ को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्कफ़्रंट की बात करें तो सैफ जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:-करीना कपूर के लिए शाही खाना बनाते नजर आए सैफ अली खान, देखें फोटो