मेरठ : सिर कटी लाश का नहीं मिला कोई कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ : सिर कटी लाश का नहीं मिला कोई कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ, अमृत विचार। लिसाड़ी गेट में युवती की सिर कटी लाश का केस उलझता जा रहा है। मृतका की पहचान के लिए 10 परिवारों ने पिछले दो दिनों में पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि इनमें से किसी भी परिवार से इस लाश का कनेक्शन नहीं जुड़ पाया है। बताते चलें की लिसाड़ी गेट के …

मेरठ, अमृत विचार। लिसाड़ी गेट में युवती की सिर कटी लाश का केस उलझता जा रहा है। मृतका की पहचान के लिए 10 परिवारों ने पिछले दो दिनों में पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि इनमें से किसी भी परिवार से इस लाश का कनेक्शन नहीं जुड़ पाया है।

बताते चलें की लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा गली-28 में 12 अगस्त की सुबह युवती की सिर कटी लाश फल रखने वाली प्लास्टिक की कैरट में मिली थी। हत्या के बाद सिर काट दिया गया था। एसओजी, सर्विलांस टीम, फोरेंसिक और दो अन्य टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था।

पुलिस ने घटनास्थल के पास मौजूद एक मकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चुकी है।

यह भी पढ़ें –बच्चों के कान में हुआ है इन्फेक्शन, तो जानें कारण, लक्षण और इलाज