हल्द्वानी: बिजली गुल, पेयजल सप्लाई भी रही ठप…परेशान रहे लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को बिजली कटौती से जहां लोगों के पसीने छूट गए तो वहीं नलकूप नहीं चलने से हलक सूख गए। पानी के लिए लोगों को भटकने को मजबूर होना पड़ा। यह समस्या सबसे ज्यादा रामपुर रोड के क्षेत्र में रही। यहां नलकूपों के चलने का शेड्यूल बिगड़ जाने से लोगों को समयानुसार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को बिजली कटौती से जहां लोगों के पसीने छूट गए तो वहीं नलकूप नहीं चलने से हलक सूख गए। पानी के लिए लोगों को भटकने को मजबूर होना पड़ा। यह समस्या सबसे ज्यादा रामपुर रोड के क्षेत्र में रही। यहां नलकूपों के चलने का शेड्यूल बिगड़ जाने से लोगों को समयानुसार पानी नहीं मिला सका और उन्हें पानी के लिए दुश्वारियां सहनी पड़ी।
जलसंस्थान अधिकारियों की मानें तो बिजली की अघोषित कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या नलकूप चला पाना मुश्किल हो रहा है। बिजली के कम वोल्टेज में नलकूप चालू नहीं किए जा पा रहे हैं और कटौती के कारण जिस समय नलकूप चलना चाहिए, उस वक्त वह बंद रहता है।
जेई एमसी सती ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आ रही है। इसके साथ ही नीलांचल, आईटीआई के नलकूप में भी इसी वजह से परेशानी बनी हुई है। ईई एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली विभाग को इसके बारे में कहा गया है। फिलहाल कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।