हल्द्वानी: अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं साहित्य सृजन संस्था के कवि सम्मेलन में बही देशभक्ति की बयार

हल्द्वानी, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं साहित्य सृजन संस्था हल्द्वानी की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवयित्री पुष्पलता जोशी “पुष्पांजलि” के संयोजन में पांच रॉयल इन्क्लेव जयदेवपुर में आयोजित काव्य गोष्ठी में जाने माने कवियों ने देशभक्ति की एक से बढ़कर एक कविताओं …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं साहित्य सृजन संस्था हल्द्वानी की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवयित्री पुष्पलता जोशी “पुष्पांजलि” के संयोजन में पांच रॉयल इन्क्लेव जयदेवपुर में आयोजित काव्य गोष्ठी में जाने माने कवियों ने देशभक्ति की एक से बढ़कर एक कविताओं का पाठ किया। मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पीसी बाराकोटी एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील पाठक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. बीना मथेला ने की।
कार्यक्रम संयोजक पुष्पलता जोशी पुष्पांजलि ने तिरंगे का प्रतीक बैज पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर काव्य गोष्ठी का विधिवत शुभारंभ किया। कवयित्री बीना जोशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
साहित्य सृजन के सचिव विनायक जीवन जोशी, युवा कवि रोहित केसरवानी, डॉ. गुंजन जोशी, पीतांबर जोशी, राम रतन यादव, पूरन भट्ट, रमेश चन्द्र द्विवेदी, सुभाषित श्रीवास्तव, गोविंद कश्यप, भूपाल बिष्ट कलयुगी, त्रिवेंद्र जोशी, धर्मेंद्र पांडे, डॉ. मंजू पांडे, बीना भट्ट बड़शिलिया, सत्यपाल सिंह सजग, अखिल भारतीय साहित्य परिषद हल्द्वानी के महामंत्री बिपिन चन्द्र पाण्डे एवं पुष्पलता जोशी पुष्पांजलि ने देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत कीं। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने किया।