बरेली: एसएसपी ने पीए सिस्टम से जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

 बरेली: एसएसपी ने पीए सिस्टम से जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

बरेली,अमृत विचार। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शुक्रवार को पीए सिस्टम से शहर वासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की उपलब्धियां बताते हुए जिले वासियों को सुरक्षा का भरोसा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लाॅकडाउन में लोगों की …

बरेली,अमृत विचार। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शुक्रवार को पीए सिस्टम से शहर वासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की उपलब्धियां बताते हुए जिले वासियों को सुरक्षा का भरोसा देने की बात कही।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लाॅकडाउन में लोगों की हर संभव मदद की। पैदल जाने वालों के लिए खाने पीने की व्यवस्था के साथ उनके लिए वाहनों की व्यवस्था की। इसके साथ ही पुलिस ने शवों का अंतिम संस्कार कराया और कई अफसरों के साथ पुलिसकर्मी शहीद भी हुए।

पुलिस ने अपराध को कम करने के लिए कई बदमाशों के साथ मोर्चा लेते हुए मुठभेड़ की। इस दौरान कई बदमाश मारे भी गए। वहीं पुलिस ने जिले में अपराध कम करने के लिए 132 अपराधियों पर गैंगस्टर, 382 बदमाशों पर गुंडा एक्ट के साथ साथ 82 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। पुलिस ने स्मैक चरस गांजा और अफीम बेचने वाले तस्करों की संपत्ति को गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर फ्रीज भी कराया। इसके साथ ही एसएसपी ने जिले के रहने वाले लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन पर भी बिजली कटौती ने लोगों को किया तंग, मुख्य अभियंता ने किया दोहना बिजली घर का निरीक्षण