बरेली: रक्षाबंधन पर भी बिजली कटौती ने लोगों को किया तंग, मुख्य अभियंता ने किया दोहना बिजली घर का निरीक्षण

बरेली: रक्षाबंधन पर भी बिजली कटौती ने लोगों को किया तंग, मुख्य अभियंता ने किया दोहना बिजली घर का निरीक्षण

बरेली,अमृत विचार। रक्षाबंधन के दिन भी बिजली कटौती होने से त्योहार का रंगा फीका हो गया। शहर के कई इलाकों में सुबह से ही बिजली कटौती शुरु होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। फाल्ट होने से सबसे अधिक परेशानी किला इलाके में रही। कई जगह घंटों के हिसाब से कटौती होने से …

बरेली,अमृत विचार। रक्षाबंधन के दिन भी बिजली कटौती होने से त्योहार का रंगा फीका हो गया। शहर के कई इलाकों में सुबह से ही बिजली कटौती शुरु होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। फाल्ट होने से सबसे अधिक परेशानी किला इलाके में रही। कई जगह घंटों के हिसाब से कटौती होने से उपभोक्ता गर्मी में परेशान होते रहे। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में बिजली की ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे।

शहर से बिजली कटौती का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज होने वाले लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से उपभोक्ता बेहाल हो गए हैं। किला इलाके में कई जगह फाल्ट होने से दर्जनों मोहल्ले में बिजली कटौती का संकट बना रहा। किला के बाकरगंज समेत अन्य जगह पर बिजली के लोकल फाल्ट से उपभोक्ताओं की रक्षाबंधन पर मुसीबत बढ़ गई। कई घंटे की कटौती होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे।

इसके अलावा सुभाषनगर के गंगानगर इलाके में लो वोल्टेज होने से उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं पुराने शहर में कई घंटे बिजली की कटौती की गई। महानगर, हरुनगला और डेलापीर समेत शहर के अन्य इलाकों में बिजली कटौती और ट्रिपिंग होने से परेशानी हुई। इसके अलावा देहात के इलाकों में बिजली कटौती का क्रम जारी रहा।

मुख्य अभियंता ने किया दोहना बिजलीघर का निरीक्षण

मुख्य अभियंता आरके शर्मा जिले की बिजली सप्लाई ठीक करने के प्रयास में लगे हुए है। इसी क्रम में वह शहर से लेकर देहात तक के उपकेन्द्र का निरीक्षण कर रहे है। गुरूवार की रात वह अचानक से दोहना बिजली घर का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। उनके साथ अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया भी थे। मुख्य अभियंता ने जेई और एसडीओ को दिए बेहतर बिजली आपूर्ति देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा फाल्ट होने की सूचना पर तुरंत कर्मचारियों को भेजकर उसे ठीक कराया जाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: कर्मयोगी मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं झगड़ालू रेलकर्मी