कानपुर : संस्थान की टीम ने फौजी भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र, लिया देश की सुरक्षा का आश्वासन

कानपुर : संस्थान की टीम ने फौजी भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र, लिया देश की सुरक्षा का आश्वासन

कानपुर, अमृत विचार। अपना घर छोड़कर देश की सेवा में जुटे फौजी भाइयों को आज ओम जन सेवा संस्थान कानपुर की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने रक्षा सूत्र बाधकर देश कि सुरक्षा का आश्वासन लिया। हाथों में खूबसूरत राखी देख कर फौजी भाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस अवसर पर ओम जन …

कानपुर, अमृत विचार। अपना घर छोड़कर देश की सेवा में जुटे फौजी भाइयों को आज ओम जन सेवा संस्थान कानपुर की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने रक्षा सूत्र बाधकर देश कि सुरक्षा का आश्वासन लिया। हाथों में खूबसूरत राखी देख कर फौजी भाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा।

इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की परवाह न करने वाले ऐसे फौजी सैनिकों कि उम्र लम्बी हो। उन्होंने कहा जवानों को राखी बांधने में हमारी टीम के मन में अजीब उत्साह दिखाई पड़ रहा था।

इस समारोह मे प्रमुख रूप से 55 बटालियन के कर्नल समीर कौशिक ने कहा कि हम सबको गर्व महसूस हो रहा है जो आपकी संस्था ने हम फौजी भाइयों के लिए यह कार्य करने की सोच रखी। उन्होंने कहा फौजी भाई आप की संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते है व आप की संस्था ने फौजियों के लिए इतने अच्छे विचार आये हमें गर्व महसूस हो रहा है।

इस मौके पर ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका/अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा), कर्नल समीर कौशिक, लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिह, सब मेजर अशोक सिह,पूजा सिंह पूनम ,आरती व एनसीसी कैडेट आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, छात्र-छात्राओं ने निकाली तिंरगा यात्रा