लखनऊ : सुनील बंसल का बीजेपी में प्रमोशन, धर्मपाल सिंह सैनी को मिली यूपी महामंत्री संगठन की कमान

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में अब महामंत्री संगठन की कमान धर्मपाल सिंह सैनी को दी गयी है। यूपी बीजेपी सांगठनिक क्षमता में माहिर माने जाने वाले सुनील बंसल का बीजेपी में प्रमोशन हुआ है। अब बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री होंगे, इसके अलावा उन्हें 3 राज्यों उड़ीसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का प्रभारी भी …
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में अब महामंत्री संगठन की कमान धर्मपाल सिंह सैनी को दी गयी है। यूपी बीजेपी सांगठनिक क्षमता में माहिर माने जाने वाले सुनील बंसल का बीजेपी में प्रमोशन हुआ है। अब बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री होंगे, इसके अलावा उन्हें 3 राज्यों उड़ीसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का प्रभारी भी बनाया गया है।
बताते चलें कि बंसल यूपी भाजपा के महामंत्री संगठन के पद पर 8 साल से तैनात थे। सुनील बंसल की जगह झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी को उत्तर प्रदेश का महामंत्री संगठन बनाया गया है। धर्मपाल इससे पहले पश्चिम यूपी में एबीवीपी के संगठन महामंत्री थे।
वहीं उत्तर प्रदेश में सह संगठन महामंत्री कर्मवीर को झारखंड में महामंत्री संगठन बनाकर भेजा गया है। सुनील बंसल सांगठनिक कार्यों में काफी दक्ष माने जाते हैं, यही वजह है कि सुनील बंसल को भारतीय जनता पार्टी ने चुनौतीपूर्ण राज्य पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें –झांसी : जलशक्ति मंत्री ने धरातल पर जानी पेयजल परियोजनाओं की हकीकत