बरेली: भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन 12 को ही है शुभ,11 तारीख केवल भ्रम

बरेली: भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन 12 को ही है शुभ,11 तारीख केवल भ्रम

बरेली, अमृत विचार। इस बार भाई-बहन का पावन 12 अगस्त को ही है। इस महापर्व को लेकर लोगों की आशंका को दूर करते हुए श्री राधा कृष्ण मारवाड़ी गंज के आचार्य रमाकांत दीक्षित ने बताया सनातन धर्म की निर्णय ग्रंथ के अनुसार ज्योतिष में सूर्य उदय से लेकर तीन घड़ी तक जो तिथि होती है …

बरेली, अमृत विचार। इस बार भाई-बहन का पावन 12 अगस्त को ही है। इस महापर्व को लेकर लोगों की आशंका को दूर करते हुए श्री राधा कृष्ण मारवाड़ी गंज के आचार्य रमाकांत दीक्षित ने बताया सनातन धर्म की निर्णय ग्रंथ के अनुसार ज्योतिष में सूर्य उदय से लेकर तीन घड़ी तक जो तिथि होती है वह पूरे दिन धारण की जाती है। 11 अगस्त को चतुरदर्शी होने के कारण रक्षाबंधन का योग नहीं बन रहा है। मान्यता है कि पूर्णमासी के दिन राजा वली को माता लक्ष्मी ने राखी बांधी थी। इसलिए रक्षाबंधन का पर्व हमेशा सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

आचार्य रमाकांत दीक्षित ने बताया सनातन धर्म के अनुसार निर्णय सिंधू ग्रंध के हिसाब से ज्योतिषी सूर्य उदय से लेकर तीन घड़ी तक जो दिन पड़ता है उस दिन पर्व धारण कना चाहिए 12 को ही रक्षाबंधन का संयोग है। एक घड़ी 24 मिनट की होती है। पर्व के अनुसार तीन घड़ी यानी 72 घंटे होना चाहिए। लेकिन इस बार घड़ी 98 मिनट की हो रही है।

यह रहेगा शुभ योग
रक्षाबंधन का पर्व 12 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसका शुभ मुहूर्त शुक्रवार सुबह 7.20 बजे से लेकर 10.30 बजे तक। 12 बजे से लेकर 01.56 मिनट तक और दोपहर 3.14 से लेकर 6.13 बजे तक अति शुभ रहेगा। वहीं सुबह 10.30 बजे से लेकर 12 बजे तक राहुकाल रहेगा। इस बार 12 को सौभाग्य योग बन रहा है। उसके साथ ही शुक्रवार का दिन होने से यह भाईयों के लिए बहुत शुभ है। बहन के तिलक करने पर इस दिन भाईयों को धन, समृद्धि व वैभवशाली बनाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: लूट और चेन स्नेचिंग की 12 घटनाओं का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार