बाराबंकी: दीवार गिरने से 3 श्रमिक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

बाराबंकी। जर्जर दीवार गिरने से 3 श्रमिक घायल हो गए। बुधवार को दोपहर को पेचरूआ गांव के निवासी शिव मिलन व राम मिलन की पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें 3 श्रमिक दब गए ,दीवार गिरने की आवाज पर आसपास घरों के लोग मौके आकर दबे मजदूरों के ऊपर से मलबा को हटाया और …
बाराबंकी। जर्जर दीवार गिरने से 3 श्रमिक घायल हो गए। बुधवार को दोपहर को पेचरूआ गांव के निवासी शिव मिलन व राम मिलन की पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें 3 श्रमिक दब गए ,दीवार गिरने की आवाज पर आसपास घरों के लोग मौके आकर दबे मजदूरों के ऊपर से मलबा को हटाया और उन्हें एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार डॉक्टरों ने तीनों का करके ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
पेचरुआ गांव के ही राजेश कुमार मिश्र के यहां कोतवाली के संसारा गांव के निवासी रविंद्र 35 व सुरेश 30 व सतरही गांव के रहने वाले अमरजीत पल्लेदारी करते हैं यह बुधवार दोपहर को जर्जर दीवार के बगल पेड़ों की छाया में बैठे हुए आराम कर रहे थे। तभी अचानक जर्जर पक्की दीवार भरभरा कर इन लोगों के ऊपर गिर गई, जिसमें यह लोग दब गए।
दीवार गिरने व मलबे के नीचे दबे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए और आनन-फानन में इन लोगों को बाहर निकाला। फिर एंबुलेंस को फोन करके बुला लिया और हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर तीनों को रेफर कर दिया है।
पढ़ें-बाराबंकी: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक दर्जन महिला व श्रमिक घायल, तीन की हालत गंभीर