बरेली: सीएमओ कार्यालय में बाहरी युवक निपटा रहा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम

बरेली: सीएमओ कार्यालय में बाहरी युवक निपटा रहा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम

 बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में सुबह से शाम तक बाहरी लोगों को आना- जाना लगा रहता है, लेकिन इसी बीच एक मामला फिर सुर्खियों में आया है कि इस बार चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलें एक बाहरी युवक बना रहा है। युवक चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल वाले कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्य करने पर मशगूल है। चिकित्सा …

 बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में सुबह से शाम तक बाहरी लोगों को आना- जाना लगा रहता है, लेकिन इसी बीच एक मामला फिर सुर्खियों में आया है कि इस बार चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलें एक बाहरी युवक बना रहा है। युवक चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल वाले कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्य करने पर मशगूल है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति का पटल करीब एक साल से विवादों में है। बीते 10 माह में 9 बार चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल का प्रभार बदला जा चुका है। कर्मचारियों पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलें लटकाने, कमीशन मांगने का भी आरोप लग चुका है और कई बार अफसरों को डांट भी खानी पड़ी है।

अब नया मामला सामने आया है। वायरल फोटो में एक युवक सीएमओ आफिस में बैठकर चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलें चेक करता दिख रहा है। वह बाबू की कुर्सी पर बैठा है और सामने कैलकुलेटर में काम कर रहा है। युवक के बारे में पूछने पर पता चला कि वह कार्यालय का कर्मचारी नहीं है। करीब दो सप्ताह से वह चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलें निपटा रहा है। खास बात यह है कि बाहरी युवक की हैंडराइटिंग होने के बाद भी अफसर चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। ऐसे में अफसरों की मंशा पर भी सवाल उठ रहा है।

एसीएमओ बोले, होगी कार्रवाई
एसीएमओ प्रशासन डाॅ. हरपाल सिंह को जब मामले की भनक लगी तो उन्होंने बताया कि युवक के बारे में कार्यालय में जानकारी ली गई है। युवक विभाग का कर्मचारी नहीं है। वह लखीमपुर से आए स्टेनो के साथ आता है। वायरल फोटो में वह चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल कक्ष में कर्मचारी की सीट पर बैठा है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। अगर बाहरी आदमी काम कर रहे हैं तो यह गलत है, इसे रोका जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: रेल बचाओ देश बचाओ कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

ताजा समाचार

कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए
Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत, मेले में 5 लाख से अधिक कल्पवासियों के आने का अनुमान
Sahiba Song: स्टेबिन बेन की मधुर आवाज ने लाखों लोगों के दिलों को छूआ, बोले-'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं
Bareilly: नगर निगम को कंगाल कर रहीं ये विज्ञापन एजेंसियां, करोड़ों की लगा दी चपत...नोटिस भी बेअसर!
कानपुर के महाराजपुर में घर में आग लगने से वृद्धा की जिंदा जलकर मौत: घटना के दौरान घर पर अकेली थी, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाकिब अल हसन को करारा झटका, गेंदबाजी एक्शन की जांच में रहे नाकाम