गौतमबुद्धनगर : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया श्रीकांत त्यागी, पुलिस टीम को इनाम देने का ऐलान

गौतमबुद्धनगर : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया श्रीकांत त्यागी, पुलिस टीम को इनाम देने का ऐलान

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद शाम को पुलिस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी। कोर्ट में त्यागी को पेश होने के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में रखना चाह रहे थी। कोर्ट ने सुनवाई करते …

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद शाम को पुलिस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी।

कोर्ट में त्यागी को पेश होने के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में रखना चाह रहे थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस की हिरासत में जाते हुए आरोपी ने मीडिया का सामना नहीं किया।

दूसरी तरफ आऱोपी त्यागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है। एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने 2 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है, जबकि 1 लाख रुपए का इनाम डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान देंगे।

यह भी पढ़ें –बरेली: विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने क्रांतिकारियों को किया याद