मुरादाबाद : घर में चोरी छिपे भैंस काट रहे थे सगे भाई, एक गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। घर में चोरी छिपे भैंस काटने की सूचना पर पाकबड़ा पुलिस ने सोमवार रात एक घर में छापेमारी की। पशु काटने में लिप्त एक आरोपी दो क्विंटल मांस व धारदार हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। छापेमारी के दौरान आरोपी का सगा भाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों सगे …
मुरादाबाद,अमृत विचार। घर में चोरी छिपे भैंस काटने की सूचना पर पाकबड़ा पुलिस ने सोमवार रात एक घर में छापेमारी की। पशु काटने में लिप्त एक आरोपी दो क्विंटल मांस व धारदार हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। छापेमारी के दौरान आरोपी का सगा भाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों सगे भाइयों के खिलाफ पाकबड़ा पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में अभियोग पंजीकृत करते हुए एक को जेल भेज दिया। दूसरे की तलाश में छापेमारी जारी है।
पाकबड़ा थाना प्रभारी मनोज चौधरी के मुताबिक उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी केके को मुखबिर से सूचना मिली कि सगे बिलाल मस्जिद कस्बा निवासी सगे दो भााई घर में चोरी छिपे पशुओं की अवैध कटान कर रहे हैं। दोनों उपनिरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मुजीब पुत्र हबीबुल कुरैशी निवासी मोहल्ला बिलाल मस्जिद के समीप के घर छापेमारी की।
मौके पर करीब 200 किग्रा0 मांस, आठ खुर भैस व एक कटिया जिन्दा बरामद किया। इसके अलावा मौके से लोहे का दांव, दो छुरे , एक रेती, एक इलैक्ट्रिक तराजू, दो लकड़ी के टुकडे, दो किग्रा प्लास्टिक की खाली थैलियां, रस्सी के टुकडे आदि बरामद किए। मौके से मुजीब पकड़ा गया। जबकि उसका छोटा भाई तंजीम चकमा देकर भागने में सफल रहा। दोनों के खिलाफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार केा मुजीब को साक्ष्य समेत पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में बाइकर्स गैंग का आतंक, छात्रा के गले से लूटी चेन, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस