लखनऊ : मुख्तार के फरार विधायक बेटे की तलाश में छापेमारी, यूपी पुलिस की चार टीमें कर रही खोजबीन

लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पुलिस लगातार दबिश दे रही है। रविवार को पुलिस ने कई जगहों पर अब्बास की तलाश में पहुंची थी। बता दें यूपी पुलिस की चार टीमें लखनऊ, गाजीपुर, मऊ और दिल्ली में एक साथ छापेमारी करती …
लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पुलिस लगातार दबिश दे रही है। रविवार को पुलिस ने कई जगहों पर अब्बास की तलाश में पहुंची थी। बता दें यूपी पुलिस की चार टीमें लखनऊ, गाजीपुर, मऊ और दिल्ली में एक साथ छापेमारी करती रही, लेकिन वह नहीं मिला। यहां तक पुलिस राजधानी लखनऊ में अब्बास के सरकारी आवास पर भी पुलिस ने दबिश देने आई थी पर उसे यहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा।
बताते चलें कि सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी ने लखनऊ पुलिस को बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस को अपने दिल्ली वाले पते पर हस्तांतरित कर लिया था। इस मामले में कोर्ट ने 14 जुलाई को अंसारी के खिलाफ वारंट जारी किया। उन पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है। वारंट जारी होने के बाद से ही अब्बास फरार है। जिसके चलते अब्बास की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में दारूलशफा विधायक निवास 107 नंबर पर पुलिस ने दबिश दी है जहां ताला लटका मिला। अब्बास बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा है।
उसके खिलाफ लखनऊ के महानगर थाने में तीन साल पहले फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है। मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए के विशेष एसीजेएम अंबरीश श्रीवास्तव के कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि अब्बास को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करके कोर्ट को सूचित किया जाए।
इस पर गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। यह याचिका बीते गुरुवार को खारिज हो गई थी। इसके बाद पुलिस अब्बास की तलाश में दबिश दे रही है। रविवार को भी पुलिस कई टीमें मऊ, दिल्ली, गाजीपुर और लखनऊ समेत कई जगहों पर धर पकड़ के लिए दबिश दी लेकिन अब्बास कहीं नहीं मिला।
यह भी पढ़ें:- गिरफ्तारी के लिये अब्बास अंसारी के सरकारी आवास पर पुलिस ने दी दबिश, जानें मामला