गाजियाबाद : ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर बवाल…जानें क्या है मामला

गाजियाबाद : ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर बवाल…जानें क्या है मामला

गाजियाबाद । निर्देशक संतोष उपाध्याय की फिल्म ‘मासूम सवाल’ पर जिले में बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि फिल्म के पोस्टर में सेनेटरी पैड्स पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई जा रही है। इस पर हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति जताते हुए फिल्म डायरेक्टर और फिल्म से जुड़े अन्य सदस्यों के खिलाफ …

गाजियाबाद । निर्देशक संतोष उपाध्याय की फिल्म ‘मासूम सवाल’ पर जिले में बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि फिल्म के पोस्टर में सेनेटरी पैड्स पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई जा रही है। इस पर हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति जताते हुए फिल्म डायरेक्टर और फिल्म से जुड़े अन्य सदस्यों के खिलाफ गाजियाबाद की साहिबाबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

इस पर शिकायतकर्ता अमित राठौर ने कहा कि चार अगस्त को फिल्म के विवादित पोस्टर के बारे में उन्हें जानकारी हुई। जिससे उन्हें ठेस पहुंची। कहा कि फिल्म का पोस्टर सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है। बताया कि फिल्म निर्माता ने सुनियोजित ढंग से भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर सेनेटरी पैड पर छापकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है।

इसका मकसद देश में सांप्रदायिकता भड़काना है। बता दें कि उन्होंने कहा कि दर्शक अभिनेता आमिर खान की फिल्मों का बहिष्कार हैं। असल में आमिर खान ने अपनी फिल्मों के जरिए सनातन धर्म के लोगों की आस्था को आहत किया है। बता दें कि साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने अमित राठौर की तहरीर पर फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर तरफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-: काली मां का अपमान करने वाली डायरेक्टर मांगें माफी, फिल्म पर लगे प्रतिबंध- जयाप्रदा