बहराइच : गन्ना आयुक्त ने किसानों से की वार्ता, बांटे प्रमाण पत्र

जरवल रोड, बहराइच, अमृत विचार। गन्ना विकास परिषद के द्वारा ग्राम सभा झुकिया में किसानों को गन्ना विक्रय करने के लिए पर्ची संदेश जागरूकता बैठक हुई। उपस्थिति अधिकारियों ने दर्ज खतौनी में किसानों से वार्ता की और जो भी उसमे कमियां हैं उनके निराकरण के बारे मे बताया। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार ने उपस्थित …
जरवल रोड, बहराइच, अमृत विचार। गन्ना विकास परिषद के द्वारा ग्राम सभा झुकिया में किसानों को गन्ना विक्रय करने के लिए पर्ची संदेश जागरूकता बैठक हुई। उपस्थिति अधिकारियों ने दर्ज खतौनी में किसानों से वार्ता की और जो भी उसमे कमियां हैं उनके निराकरण के बारे मे बताया। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार ने उपस्थित किसानों को झंडा वितरण किया और अमृत महोत्सव के बारे में भी जागरूक किया।
इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल जरवलरोड के महा प्रबंधक ठाट सिंह राणा ने किसानों को आश्वासन दिया कि चीनी मिल अपने समय से ही चलेगी और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होने दी जाएगी। इस मौके पर कुछ किसानों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। जिसमे किसान श्रावण कुमार यादव, गौरी शंकर, राधेश्याम, छोटेलाल, गुप्तार शामिल रहे। विशेष कनौजिया गन्ना आयुक्त देवी पाटन मंडल, ओ पी सिंह जिला गन्ना अधिकारी गोंडा,अब्दुल आजाद अंसारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनकापुर, झुकिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –अयोध्या : सहमति बनी, माध्यमिक विद्यालय के बगल से ही जायेगा ताजिया