बरेली: बंदरों के झुंड से कई मोहल्लों के लोग परेशान, घरों में घुसकर मचा रहे आतंक

बरेली: बंदरों के झुंड से कई मोहल्लों के लोग परेशान, घरों में घुसकर मचा रहे आतंक

बरेली, अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक बंदरों का आतंक बढ़ गया है, मगर उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी बंदरों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चला रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। शहर के खन्नू मोहल्ला, घेर शेख मिट्ठू, जखीरा, बिहारीपुर, सिविल लाइन आदि इलाकों में बंदरों की संख्या बढ़ने से लोगों …

बरेली, अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक बंदरों का आतंक बढ़ गया है, मगर उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी बंदरों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चला रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। शहर के खन्नू मोहल्ला, घेर शेख मिट्ठू, जखीरा, बिहारीपुर, सिविल लाइन आदि इलाकों में बंदरों की संख्या बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छतों पर बंदरों के झुंड जमा रहते हैं। लोग किसी काम से छत पर जाते हैं तो बंदर हमला बोल देते हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बंदर घरों के फ्रिज खोलकर खाने पीने का सामान ले जाते हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम और वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि किला क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिले। घेर शेख मिट्ठू के फाहद जीशान रूफी ने कहा कि उनके इलाके में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुबह और शाम को घरों की छतों पर बंदरों के झुंड जमा रहते हैं।

कोई छत पर जाए तो उसे दौड़ा देते हैं। कई बार लोग छतों से गिर चुके हैं। मलूकपुर के उस्मान खान ने बताया कि बंदर घर में रखा सामान ले जाते हैं। अगर कपड़े धोकर सुखाने के डाले जाएं तो उसे खराब कर देते हैं। बंदरों के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। जनसेवा टीम के सीताराम राजपूत ने कहा कि नगर निगम को बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- नवाब रुहेला सरदारों ने जगाई थी 1857 क्रांति की अलख, नौमहला मस्जिद में ब्रिटानिया हुकूमत के खिलाफ तैयार होती थी रणनीति

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद