हरदोई : एसटीपी प्लांट के नाम पर लाखों ठगने वाला गिरफ्तार, जानिये कैसे फांसता था शिकार

हरदोई, अमृत विचार । ईटीपी और एसटीपी प्लांट के नाम पर औद्योगिक इकाइयों में लाखों की ठगी करने वाले ठग को कछौना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह किस तरह से लाखों रुपए की ठगी की। पुलिस उसके कारनामे की पड़ताल कर रही है। कछौना पुलिस ने नवीन चन्द्र यादव पुत्र राम …
हरदोई, अमृत विचार । ईटीपी और एसटीपी प्लांट के नाम पर औद्योगिक इकाइयों में लाखों की ठगी करने वाले ठग को कछौना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह किस तरह से लाखों रुपए की ठगी की। पुलिस उसके कारनामे की पड़ताल कर रही है।
कछौना पुलिस ने नवीन चन्द्र यादव पुत्र राम प्यारे निवासी 116/170 गणेशनगर रावतपुर कानपुर नगर को मुखबिरी पर गिरफ्तार कर लिया। उसने झांसी के एक डाक्टर से ईटीपी प्लांट के नाम पर एक लाख रुपए ठगे। इसी तरह हरदोई शहर के एक हास्पिटल में ईटीपी प्लांट और बायोमेडिकल सार्टिफिकेट के नाम पर 2 लाख 10 हज़ार रुपए ठगे। कानपुर के एक व्यापारी से इसी तरह एक लाख रुपए ठग लिए।
पुलिस के मुताबिक ठग नवीन चन्द्र यादव प्रदूषण के नाम पर पहले तो खौफ पैदा करता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अपनी अच्छी पैठ का हवाला देते हुए व्यापारियों को अपना शिकार बनाता था। उसने कानपुर नगर, देहात, हरदोई, फ़िरोज़ाबाद और गुजरात के जूनागढ़ में इसी तरह लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस उसके इसी तरह के कारनामे की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें –आगरा : प्रसव पीड़ा से गर्भवती की मौत, सड़क पर लेटकर रोता रहा पति…जानें पूरा मामला