रामपुर: नैनीताल में होटल दिलाने के नाम पर महिला से 15 लाख की धोखाधड़ी

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल में होटल दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने एक महिला से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली और होटल भी नहीं दिलाया। पीड़ित महिला ने इस मामले में गंज थाने में शिकायत की। जिसपर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंज थाना क्षेत्र के …
रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल में होटल दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने एक महिला से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली और होटल भी नहीं दिलाया। पीड़ित महिला ने इस मामले में गंज थाने में शिकायत की। जिसपर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंज थाना क्षेत्र के घेर जहरुद्दीन निवासी राहेला खान का कहना है कि कुछ लोगों ने उनसे दो साल के लिए नैनीताल में होटल ब्रॉड वे दिलवाने के लिए 15 लाख रुपये लिए थे।
पीड़ित महिला ने आरोपियों की बातों पर भरोसा कर 15 लाख रुपये दे दिया। समयावधि बीत जाने पर भी जब महिला को होटल नहीं मिला,तो अपने रुपये वापस मांगना शुरू कर दिया। जिसपर आरोपियों ने महिला को रुपये देने से इंकार कर दिया और गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसपर महिला पुलिस के पास पहुंची और गंज थाने पर तहरीर दी।जिसपर पुलिस ने आरोपी इमरान दीपक,संध्या सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें – सांसद ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को रामपुर के हालात से कराया रुबरू